शनिवार, 13 जुलाई 2024

मथुरा: हाईवे के डिवाइडर पर बच्चे को दिया जन्म

मथुरा: हाईवे के डिवाइडर पर बच्चे को दिया जन्म 

संदीप मिश्र 
मथुरा। मथुरा में हाईवे के बीच डिवाइडर पर एक डॉक्टर द्वारा प्रसव कराने का मामला सामने आया है। खुले में प्रसव के दौरान महिला की चीख को सुन एक निजी अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कपड़ों, चादरों से प्रसूता को चारों ओर से ढक लिया। खुले में मार्ग पर प्रसव होता देख राहगीर स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। घटना का वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग की निंदा हो रही है।
शुक्रवार को 2 मिनट 55 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच एक महिला डॉक्टर को प्रसव कराते हुए दिखाया गया। वीडियो मथुरा के पुराने एआरटीओ कार्यालय के समीप कुंतल अस्पताल के सामने का बताया जा रहा है। जहां पर सिजेरियन प्रसव के लिए एक डाक्टर प्रसूता को लेकर अस्पताल पहुंची। यहां पर अस्पताल स्टाफ ने सिजेरियन प्रसव से इनकार करते हुए सामान्य प्रसव होने की बात कही।
महिला चिकित्सक प्रसूता को अपने क्लीनिक के लिए वापस लाने लगी। तभी आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में प्रसूता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वह एक कदम भी आगे नहीं चल सकी और बीच डिवाइडर पर ही बैठ गई। महिला चिकित्सक ने डिवाइडर पर ही खुले में उसका प्रसव करा दिया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने खुले में हो रहे प्रसव का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर वह खुद और उनके साथ डॉ. अशोक अग्रवाल हाईवे स्थित कुंतल अस्पताल गए थे। वहां जांच में पता चला कि एक रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक डॉ. यामिनी के पास प्रसूता को लेकर उसके परिजन पहुंचे। डॉक्टर प्रसूता को लेकर कुंतल अस्पताल लेकर आईं। अस्पताल के डॉक्टर प्रसव के लिए कह रहे थे, लेकिन महिला ने सहयोग नहीं किया। इस कारण डॉक्टर प्रसूता को लेकर लौट रही थी कि तभी अचानक प्रसूता को बीच में ही प्रसव कराना पड़ा। जच्चा बच्चा दोनों सकुशल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...