शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

चुनाव: स्टार्मर को 'ब्रिटेन' का नया प्रधानमंत्री चुना

चुनाव: स्टार्मर को 'ब्रिटेन' का नया प्रधानमंत्री चुना

अखिलेश पांडेय 
लंदन। ब्रिटेन ने किएर स्टार्मर के रूप में अपना नया प्रधानमंत्री चुन लिया है। लेबर पार्टी के नेता जीत के बाद अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंच गए हैं। आधिकारिक आवास पर अपने पहले भाषण के दौरान स्टार्मर ने कहा कि देश ने बदलाव के लिए वोट किया है और यह समय सब कुछ फिर से शुरू करने का है। उन्होंने कहा कि हमारा काम बेहद जरूरी है और इसलिए इसकी शुरुआत आज से ही होगी। 
ब्रिटेन की 650 संसदीय सीटों में से 648 के रिजल्ट्स आ चुके हैं। जिसमें लेबर पार्टी को 412 सीटों पर बढ़त मिली है और कंजर्वेटिव पार्टी महज 121 सीटों पर ही जीत हासिल की। 
हार के बाद ऋषि सुनक ने बतौर प्रधानमंत्री अपने आखिरी भाषण में अपनी पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के किंग को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

'ईंट से ईंट जोड़कर दोबारा मजबूत बनाएंगे देश'

10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले संबोधन में किएर स्टार्मर ने वादा किया कि वो देश में अवसरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ईंट से ईंट जोड़कर खड़ा करेंगे। उन्होंने अपने पहले भाषण में स्कूलों और सस्ते घरों की जरूरत की बात करते हुए कहा कि ये सभी चीजें ऐसी हैं, जो मेरे जैसे मिडिल क्लास लोगों की जिंदगी में बहुत अहम हैं।

'सरकार अपने सिद्धांतों के बोझ से मुक्त रहेगी'

स्टार्मर ने अपने भाषण के दौरान बेहद अहम बात कही। उन्होंने कहा कि देश को बड़े रीसेट की जरूरत है और उनकी सरकार सिद्धांतों के बोझ से मुक्त होगी।
स्टार्मर ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि हमारे देश को एक बड़े रीसेट की जरूरत है....जरूरत है कि हम अपनी असली पहचान को जानें। अब से आपके पास सिद्धांत से मुक्त एक सरकार है, जो केवल आपके हित की सेवा करेगी।' उन्होंने कहा कि वो देश में बड़े बदलाव करेंगे और इसकी शुरुआत जल्द होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बदलाव एक बड़ा काम है, जिसमें वक्त लग सकता है। साथ ही उन्होंने ऋषि सुनक की सरकार के काम के लिए उनकी सराहना भी की। 

'चाहे आपने हमें वोट दिया हो या नहीं...'

स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन के लाखों लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन, उनके हितों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों से स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं- इस बार आपके साथ ऐसा नहीं होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'आपने चाहे लेबर पार्टी को वोट दिया हो या नहीं और खासकर अगर आपने हमें वोट नहीं दिया है, तो मैं प्रत्यक्ष तौर पर आपसे कहना चाहूंगा कि हमारी सरकार आपकी सेवा करेगी। राजनीतिक अच्छाई के लिए की जा सकती है और हम ये आपको दिखाएंगे। हमने लेबर पार्टी को बदल दिया है, अब हम सेवा करेंगे और हमारे शासन करने का तरीका यही होगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...