गुरुवार, 4 जुलाई 2024

सोरेन ने तीसरी बार 'मुख्यमंत्री' पद की शपथ ली

सोरेन ने तीसरी बार 'मुख्यमंत्री' पद की शपथ ली

इकबाल अंसारी 
रांची। झारखंड राज्य के 13 मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। कल हेमंत सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया था। 
गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले मामले में ईडी ने शिकंजा कस दिया था। अपनी गिरफ्तारी किसी की संभावनाओं को देखते हुए हेमंत सोरेन ने तब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर चंपई सोरेन को झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिला दी थी। तब से चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे। इधर, जमीन घोटाले के मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन लगातार जमानत पाने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे। कई दिन पहले झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत को मंजूरी दे दी थी। हेमंत सोरेन का जेल से बाहर आने का रास्ता खुलते ही तय माना जा रहा था कि अब चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ेगा। 
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था तथा कल ही हेमंत सोरेन को झारखंड में विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया था। इसके बाद राज्यपाल ने आज हेमंत सोरेन को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी । इस मौके पर हेमंत सोरेन के पिता झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन तथा इंडिया घटक दल के कई नेता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित

नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्र-पूजन के चौथे दिन कूष्मांडा देवी के स्वरूप की उपासना की जा...