बुधवार, 24 जुलाई 2024

डीएम ने विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया

डीएम ने विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया 

कौशाम्बी। जिलाधिकरी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को विद्युत उपकेंद्र मंझनपुर प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला में पहुंचकर ट्रांसफार्मरों के रिपेयरिंग/मरम्मत कार्य सहित अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त की। 
उन्होंने रिपेयरिंग रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर एवं रोस्टर रजिस्टर को देखा एवं खराब ट्रान्सफार्मर कब आया और नया ट्रान्सफार्मर कब भेजा गया आदि की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहॉ पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की कि खराब ट्रान्सफर्मर की रिपेयरिंग में कितना समय लगता हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया कि खराब ट्रान्सफार्मरों को शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय-सीमा में बदलवाया/ठीक कराया जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं। उन्होंने कहा कि नलकूपों में लगे ट्रान्सफार्मरों में यदि कोई समस्या आती है, तो तत्काल रिपेयर/बदल दिया जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण एवं शहर में रोस्टर के अनुसार निर्वाद विद्युत आपूर्ति की जाय, विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल ठीक करवाया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...