सीएम ने 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना' शुरू की
इकबाल अंसारी
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को पड़ोसी तिरुवल्लूर जिले के कीझाचेरी में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की अग्रणी और प्रमुख मुख्यमंत्री नाश्ता योजना शुरू की। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की 122वीं जयंती के अवसर पर शुरू की गई। स्टालिन ने इस अवसर पर कामराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मंत्रियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और जिला अधिकारियों की उपस्थिति में जिले के एक स्कूल में इस अग्रणी योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से छात्रों को नाश्ता परोसा एवं उन्हें खाना खिलाया। इस साल फरवरी में वित्त मंत्री थंगम थेन्नारासु द्वारा राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट में इसकी घोषणा की गयी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस योजना से 3,995 सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के कुल 2,23,536 छात्र लाभान्वित होंगे। योजना का पहला चरण 2022 में और दूसरा चरण 2023 में शुरू किया गया था। स्टालिन ने आज इस योजना का विस्तार सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों तक कर दिया जिससे तीसरे चरण में 2,23,536 छात्र लाभान्वित हुए। इस योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को सभी कार्य दिवसों में नाश्ता दिया जाएगा, जिसमें इडली, उप्पुमा, किचड़ी, पोंगल के साथ चटनी और सांभर शामिल होंगे। इस योजना का उद्देश्य पोषण में सुधार, नामांकन और उपस्थिति में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता में सुधार करना है। गौरतलब है कि थेन्नारासु ने 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा था कि 'किसी विचार से अधिक शक्तिशाली कुछ भी नहीं है, जिसका समय आ गया है।' मध्याह्न भोजन योजना और पौष्टिक भोजन कार्यक्रम जैसी प्रमुख योजनाओं को राज्य में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में इस पहल के लिए 600 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.