बुधवार, 10 जुलाई 2024

अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी, नाराजगी जाहिर की

अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी, नाराजगी जाहिर की 

गोपीचंद 
बागपत। क्रिटिकल केयर अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्माण कंपनी के सहायक अधिशासी अभियंता को मानक के अनुसार निर्माण न कराने पर स्पष्टीकरण देने और लोनिवि के अधिशासी अभियंता को बिदुवार जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 23 करोड़ 75 लाख रुपये से क्रिटिकल केयर अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। भवन का निर्माण सुरक्षा मानक के नियमों के अनुसार नहीं किया जा रहा था। गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली तो भवन का निर्माण रैंप को तोड़कर किया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान परियोजना के अधिशासी अभियंता और इंजीनियर मौके पर नहीं मिले। डीएम ने सहायक अभियंता आदित्य कवि से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार को भवन की बिंदुवार जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ. महावीर सिंह, सीएमएस डॉ एसके चौधरी व अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...