गुरुवार, 25 जुलाई 2024

नीट यूजी को खत्म कर, पुरानी व्यवस्था बहाल करें

नीट यूजी को खत्म कर, पुरानी व्यवस्था बहाल करें 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस समय विवादों के बीच आ चुकी नीट यूजी परीक्षा को लेकर दिए गए एक बड़े बयान में कहा है, कि नीट यूजी को खत्म करके पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाना मेडिकल के अभ्यर्थियों के हित में है। बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार एवं तमिलनाडु सरकार के सुर में सुर मिलाते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट समाप्त की बाबत उठाई गई डिमांड में कहा है कि नीट को खत्म करते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल की जानी चाहिए। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर किए गए ट्वीट में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा है कि नीट स्नातक मेडिकल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर यह मामला सड़क से लेकर संसद और उच्चतम न्यायालय तक गरमाया रहा है। सर्वोच्च अदालत तक जब पहुंचे इस मामले का अब नतीजा चाहे कुछ भी रहा हो। लेकिन लाखों परीक्षार्थियों एवं उनके परिवार वालों को इस तमाम विवाद से जो पीड़ा हुई है उन्हें इसका दुख हमेशा ही सताता रहेगा। 
उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा के मामले का सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते दिन यानी बुधवार को ही निस्तारण किया गया है‌। हालांकि, अदालत को नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक होने के सबूत मिले हैं, लेकिन इसका असर व्यापक नहीं होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी की परीक्षा दोबारा से करने से इनकार कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...