सोमवार, 1 जुलाई 2024

'वैंकूवर नाइट्स' की कमान संभालेंगे रिजवान

'वैंकूवर नाइट्स' की कमान संभालेंगे रिजवान 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा और पाकिस्तान की टीम इस T20 वर्ल्ड कप के पहले ही चरण से बाहर हो गई।
बाबर आजम जब से पाकिस्तान के कप्तान बने हैं तभी से इस टीम के बुरे दिन शूरु हो गए हैं और एक-एक करके टीम हर एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बुरी तरह से चोक कर जाती है। लेकिन अब बाबर आजम से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर उनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

बाबर आजम के हाथ से गई कप्तानी

हाल ही में कैरिबियाई सरजमीं पर खेले गए T20 World Cup में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और इसी वजह से टीम को कई छोटी टीमों के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से अब खबर आ रही है कि, बाबर आजम को कप्तानी की रेस से भी बाहर कर दिया गया है। दरअसल बात यह है कि, बाबर आजम को T20 कनाडा की टीम वैंकूवर नाइट्स ने अपनी टीम का कप्तान नहीं नियुक्त किया है।

इस खिलाड़ी को मिली बाबर आजम की जगह कप्तान

जब यह खबर आई थी कि, वैंकूवर नाइट्स की टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) को टीम में शामिल किया है, उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, आगामी समय यही टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। मगर अब खबर आ रही है कि, वैंकूवर नाइट्स की मैनेजमेंट ने बाबर आजम की जगह पर उन्हीं के हमवतन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मौका देने का फैसला कर लिया है। T20 के चौथे सीजन में अब वैंकूवर नाइट्स की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान संभालते हुए दिखाई देंगे।

ये दो पाकिस्तानी भी हैं टीम का हिस्सा

T-20 के चौथे सीजन के लिए वैंकूवर नाइट्स की मैनेजमेंट ने जिस स्क्वाड का चयन किया है, उसमें कई पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हैं। वैंकूवर नाइट्स के स्क्वाड में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ ही साथ मोहम्मद आमिर और आसिफ अली जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अमेरिका: आज मनाया जाएगा 'स्वतंत्रता दिवस'

अमेरिका: आज मनाया जाएगा 'स्वतंत्रता दिवस'  अखिलेश पांडेय  वाशिंगटन डीसी। अमेरिका, जिसे आज दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है। क्...