बुधवार, 10 जुलाई 2024

बिजली गिरने से बच्ची सहित 5 लोगों की मौत

बिजली गिरने से बच्ची सहित 5 लोगों की मौत 

संदीप मिश्र 
मैनपुरी। उत्तर-प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के बीच बिजली के कहर ने बुधवार को एक बच्ची सहित पांच लोगों की जान ले ली। थाना एलाऊ में एक, बेवर में तीन और भोगांव में एक किसान की मौत हो गई। बिजली गिरने से हुई घटनाओं के बाद मृतकों के घर में चीख पुकार मची है।
बुधवार की सुबह तड़के अचानक तेज बारिश ने माहौल बदल दिया। बारिश तो कुछ देर बाद थम गई। लेकिन, बारिश के कहर ने कई लोगों की जान ले ली। थाना बेवर क्षेत्र के गांव नगला पैठ में चारू पुत्री दीप चंद्र (22) बारिश से बचने के लिए मंदिर पर बैठी थी। तभी बिजली गिरने से मौत हो गई।
कस्बा निवासी अंश उर्फ मोनू शाक्य (22) पिता के साथ छत पर मूंगफली इकट्ठा कर रहा था। तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। उत्तरी काजीटोला निवासी सुनील कुमार की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। थाना भोगांव क्षेत्र के गांव निजामपुर में खेत पर मूंगफली उखाड़ने गए कमल (22) पुत्र अखिलेश कुमार पर बिजली गिर गई।
वहीं, थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव सिंहपुर में किसान श्रीकृष्ण जाटव (60) पर बिजली गिर गई। अलग अलग स्थानों पर कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। हादसों के बाद मृतकों के घरों में चीख पुकार मची है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...