अभिषेक ने 47 गेंदों में जड़ा शतक, रचा इतिहास
अखिलेश पांडेय
हरारे। पहला मैच गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी की। दूसरे टी-20 मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले टी-20 में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल का बल्ला दूसरे टी-20 मैच में नहीं चला और वह जल्द ही पवेलियन लौट गए।
अभिषेका शर्मा ने जड़ा शतक
हालांकि, दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने शतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ टीम को संभालने का काम किया। अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए सबसे अधिक 137 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों में शतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा किया।
ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा अब भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे तेज 35 गेंद में टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ा था। जबकि सूर्यकुमार यादव के नाम 45 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। वहीं इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा का नाम आ गया है। अभिषेक शर्मा और केएल राहुल संयुक्त रूप से 47 गेंद में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। भारतीय टीम की आतिशी बल्लेबाजी देखकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.