रविवार, 14 जुलाई 2024

मैच: भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया

मैच: भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया 

सुनील श्रीवास्तव 
हरारे। भारत ने जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में 42 रनों से हरा दिया। सीरीज 4-1 से अपने नाम किया। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार (14 जुलाई) को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। संजू सैमसन ने 45 गेंद पर 58 रन बनाए। शिवम दुबे ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए। रियान पराग ने 24 गेंद पर 22 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट लिए। सिकंदर रजा, रिचर्ड नगारावा और ब्रैंडन मावुता ने 1-1 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हुई। जिम्बाब्वे के लिए डायोन मायर्स ने 34 रन बनाए। फराज अकरम और तदिवनाशे मारुमानी ने 27-27 रन बनाए। ब्रायन बेनेट ने 10 रन बनाए। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए। शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए। तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।
शुभमन गिल की अगुआई में युवा भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे में पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की। दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा तो वहीं शुभमन गिल ने तीसरे और चौथे मैच में अर्धशतक जड़ा। यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
गेंदबाजों की बात करें तो आवेश खान और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा मुकेश कुमार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। वाशिंगटन सुंदर ने गेंद से भी प्रभावित किया। भारतीय टीम को आगे श्रीलंका दौरे पर जाना है। जहां वह जुलाई अंत और जून के पहले हफ्ते में 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...