मंगलवार, 2 जुलाई 2024

टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं बुमराह

टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं बुमराह 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और इसी गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया है।
लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के बारे में एक ऐसी खबर सुनने को मिल रही है जिसके बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, जसप्रीत बुमराह ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है।

जसप्रीत बुमराह ले सकते हैं टी-20 से संन्यास !

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये अब जल्द से जल्द टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में विचार सकते हैं। दरअसल बात यह है कि, जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे प्रमुख हथियार हैं और अगर ऐसे में ये अगर ज्यादा क्रिकेट में भाग लिए। तो फिर चोटिल होने का खतरा लगातार बना रहेगा। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ये टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में विचार कर लिया है।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

अगर जसप्रीत बुमराह टी-20 क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करते हैं, तो फिर उनकी जगह पर मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। जसप्रीत बुमराह जब टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे तो फिर वो ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में अधिक ध्यान देंगे और इसी वजह से भारतीय क्रिकेट का फायदा होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो वर्कलोड कम होने की वजह से मैनेजमेंट इन्हें आगामी 'चैंपियंस ट्रॉफी 2025' और 'वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025' की तैयारियों के लिए भेज सकती है।

कुछ इस प्रकार है जसप्रीत बुमराह का टी-20 करियर

अगर बात करें, टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर की तो इनका क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 70 मैचों की 69 पारियों में 17.74 की औसत और 6.27 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट अपने नाम किए हैं। जसप्रीत बुमराह के इसी आकड़े देखने के बाद इन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया

'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। भारत अपनी ताकत का पूरी दुनिया में लोहा मनवा रहा हैं। कई रिपोर्ट ये बतल...