सोमवार, 8 जुलाई 2024

बाप-बेटे पर गिरीं आकाशीय बिजली, 1 की मौत

बाप-बेटे पर गिरीं आकाशीय बिजली, 1 की मौत

मुस्तान खान 
नरसिंहपुर। चीचली थाने के अंर्तगत ग्राम मऊ की घटना।
बताया जा रहा है, कि 4 से 5 बजे के बीच अचानक मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। इसी दौरान ग्राम मऊ में मजदूरों के साथ धान के खेत में धान लगा रहे बाप-बेटे पर आकाशीय बिजली चमक और तेज गरज से साथ आसमान से सीधे नीचे गिरीं। जिसकी चपेट मे प्रहलाद ठाकुर 65 वर्षीय और मृतक का बेटा 32 वर्षीय अनूप ठाकुर आ गए। हादसे में प्रहलाद ठाकुर की घटना स्थल पर मौत हुई और अनूप ठाकुर घायल हो गया। घायल का इलाज गाडरवारा अस्पताल में जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...