शुक्रवार, 28 जून 2024

हेड कोच सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दिया

हेड कोच सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दिया 

अखिलेश पांडेय 
कोलंबो। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। श्रीलंकाई टीम ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच जीत सकी थी और सुपर-8 में जगह बनाने में नाकाम रही थी। इसके बाद टीम पर कई सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद महेला जयवर्धने ने श्रीलंकाई टीम के सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब श्रीलंकाई टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

सिल्वरवुड ने निजी कारणों से हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा

क्रिस सिल्वरवुड 2022 से मुख्य कोच थे। लेकिन, अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा खुद श्रीलंकाई टीम बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई है।
अपने इस्तीफे के बारे में सिल्वरवुड ने कहा, "एक अंतरराष्ट्रीय कोच होने के नाते मुझे अपने परिवार से काफी दूर रहना पड़ता है। अपने परिवार के साथ लंबी चर्चा के बाद, अब मुझे लगता है कि घर वापस जाने और उनके साथ समय बिताने का समय आ गया है।''
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के साथ बिताए गए समय के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं खिलाड़ियों, कोचों, सहायक स्टाफ और श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके समर्थन के बिना, कोई भी सफलता संभव नहीं थी।''
उन्होंने आगे कहा, "श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा बनना मेरे लिए सचमुच गर्व की बात थी और मैं कई मीठी यादें अपने साथ ले जा रहा हूं।"

श्रीलंकाई टीम के लिए सफल कोच साबित हुए सिल्वरवुड

आपको बता दें कि क्रिस सिल्वरवुड के कार्यकाल में श्रीलंकाई टीम ने 2022 में एशिया टी20 कप जीता और 2023 में एशिया वनडे कप के फाइनल में भी पहुंची। इसके अलावा टीम ने घरेलू और विदेशी धरती पर कई द्विपक्षीय सीरीज भी जीतीं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीतना और बांग्लादेश के खिलाफ दो बार विदेशी टेस्ट सीरीज जीतना शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अमेरिका: आज मनाया जाएगा 'स्वतंत्रता दिवस'

अमेरिका: आज मनाया जाएगा 'स्वतंत्रता दिवस'  अखिलेश पांडेय  वाशिंगटन डीसी। अमेरिका, जिसे आज दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है। क्...