रविवार, 2 जून 2024

डीसीपी के नेतृत्व में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन

डीसीपी के नेतृत्व में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में डीसीपी यमुनानगर के नेतृत्व में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गई और मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विवेचनाओं के त्वरित निराकरण के लिए आदेश दिए गए। 
बता दें कि रविवार को डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन कर यमुनानगर जोन के पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वहीं, डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा यमुनानगर जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई तथा लम्बित विवेचनाओं के गुणवात्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण तथा कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के संबंध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार सहित कई सहायक पुलिस आयुक्त व कई प्रभारी निरीक्षक व अन्य संबंधित मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...