सोमवार, 17 जून 2024

पीएम को कोसना छोड़, भूमिका निभाएं खरगे

पीएम को कोसना छोड़, भूमिका निभाएं खरगे

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पीएम मोदी को कोसना छोड़, विपक्ष की भूमिका निभाएं। आठवले ने कहा कि एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है।
हमने 292 लोकसभा सीटें जीती हैं।
आठवले ने कहा कि जब यूपीए सत्ता में थी, तो भाजपा ने यह नहीं कहा कि कांग्रेस के पास शासन करने का जनादेश नहीं है, भले ही पार्टी के पास अपने दम पर बहुमत नहीं था।

खरगे के बयान के बाद आठवले ने किया पलटवार

आठवले का बयान तब आया है, जब खरगे ने शुक्रवार को कहा था कि एनडीए सरकार गलती से बन गई और पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं था। यह अल्पमत सरकार है। यह कभी भी गिर सकती है।

हम देश को मजबूत करने की दिशा में सहयोग करेंगे- खरगे

उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि ये चलता रहे। ये देश के लिए अच्छा हो, हम मिल कर देश को मजबूत करने के लिए काम करें। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को जो कुछ अच्छा चल रहा है उसे चलने नहीं देने की आदत है। लेकिन हम देश को मजबूत करने की दिशा में सहयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...