शनिवार, 22 जून 2024

बल्लेबाज ऋषभ को 'सुपर ह्यूमन' करार दिया

बल्लेबाज ऋषभ को 'सुपर ह्यूमन' करार दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में अजेय रहते हुए सुपर 8 में जगह बनाई है, जहाँ रोहित एंड कम्पनी का सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होना है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक भारतीय खिलाड़ी की जमकर 
तारीफ की है। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली दरकिनार करते हुए एक अन्य प्लेयर को भारत का असली सुपर ह्यूमन करार दिया है।

यह खिलाड़ी है भारत का 'सुपर ह्यूमन'

वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत करते हुए टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सुपर ह्यूमन करार दिया है। उनका कहना है कि जिस तरह ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद वापसी की है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। साथ ही वसीम ने कहा की जब ऋषभ दुर्घटना की चपेट में आए थे, तब वे काफी परेशान थे और उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी थी।

क्या बोले वसीम अकरम ?

वसीम अकरम ने कहा, "क्या आप पंत का प्रदर्शन देख रहे हैं, इस लड़के ने जो किया है, वो चमत्कार है। उसने दिखाया है कि वह सुपर ह्यूमन है। जिस त्रासदी से वह वापस आया है, जिस तरह से उसका एक्सीडेंट हुआ था, मैंने क्लिप्स देखे थे, हम सब पाकिस्तान में चिंतित थे। असल में मैंने ट्वीट भी किया था, उनके बारे में और वह वापस आ गया है। इस साल आईपीएल में उन्होंने 40 की औसत से 446 रन बनाए, स्ट्राइक रेट भी 155 का रहा। वो चमत्कारिक बच्चा है।"

ऋषभ का हुआ था भीषण एक्सीडेंट

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की स्थित अपने घर लौटते हुए भीषण रोड एक्सीडेंट की चपेट में आ गए थे। इस हादसे उनकी जान बाल-बाल बची। इसके बाद लगभग डेढ़ साल तक वे क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। ऋषभ ने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की और शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह हासिल कर ली।
26 साल के ऋषभ पंत इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में नाबाद 36 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल परीस्थिति में उनके बल्ले से 42 रन निकले। वहीं, यूएसए के विरुद्ध ऋषभ ने 18 रन की शानदार पारी खेली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी'

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी' अखिलेश पांडेय  लंदन। भारतीय व्हिस्की के लिए एक ऐतिहासिक जीत! लंदन में आयोजित 2024...