गुरुवार, 27 जून 2024

फिल्म 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट बताई: कंगना

फिल्म 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट बताई: कंगना 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का उनके फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म की नई रिलीज डेट अपने फैंस को बताई है।
इस फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। कंगना रनौत ने खुद अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की जानकारी दी है। कंगना रनौत की फिल्म सितंबर 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कब रिलीज होगी कंगना की फिल्म

कंगना रनौत ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी की फिल्म 06 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। कंगना ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "स्वतंत्र भारत के सबसे डार्क चैप्टर का 50वां साल शुरू होने पर, पेश है कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', 6 सितंबर 2024 को सिनेमाज में। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे विवादित एपिसोड।"

कई बार पोस्टपोन हो चुकी थी फिल्मी की रिलीज डेट

कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज डेट इससे पहले बहुत बार टल चुकी है। फिल्म की रिलीज डेट को तीन बार पोस्टपोन किया जा चुका है। सबसे पहले ये फिल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली थी। इसके बाद, इस डेट को पोस्टपोन करके फिल्म को 24 नवंबर 2023 में रिलीज करने की बात कही गई। वहीं, इसके बाद फिल्म को 14 जून को रिलीज करने की बात कही गई थी। अब फिल्म 06 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

लोगों ने कंगना के पोस्ट पर किए कमेंट्स

कंगना की फिल्म को लेकर उनके फैंस उत्साहित हैं। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि कंगना की यह फिल्म देखने का इंतजार है। वहीं, उनके फैंस ये भी कह रहे हैं कि कंगना रनौत को इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल सकता है।
हालांकि, कंगना के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग रिलीज से पहले ही इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। वहीं, दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- एक और फ्लॉप रिलीज होने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...