सोमवार, 10 जून 2024

गौतमबुद्ध नगर इकाई की बैठक संपन्न: महासभा

गौतमबुद्ध नगर इकाई की बैठक संपन्न: महासभा 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। रॉयल सिटी में अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा की गौतमबुद्ध नगर इकाई की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें कायस्थ समाज की दशा और दिशा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एबीसीकेएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन के अलावा कायस्थ समाज की कई अन्य हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने एकजुटता पर बल देते हुए राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर कायस्थ समाज को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कई संस्थाओं और संगठनों को एक मंच पर जोड़कर हम सभी कायस्थ समाज को और सशक्त बना सकते हैं। क्योंकि देश की राजनीति जो करवट ले रही है, उसमें कायस्थों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि हमारी शक्ति को जाना-समझा जाए, और इसमें हम तभी सफल होंगे जब हम शक्ति प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। साथ ही उन्होंने इस तरह की निरंतर बैठक करने पर भी जोर दिया है।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि हम सभी को अपने निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा। एक-दूसरे को जोड़ने के लिए छोटी-छोटी ही सही, बैठक और गोष्ठी का आयोजन इसी तरह करते रहना है। सामाजिक गतिविधियों से हर व्यक्ति को एक उम्मीद बंधती है और उम्मीद पर ही विकास का मजबूत स्तंभ खड़ा होता है। जब सपने देखेंगे और उम्मीद जागाएंगे तभी उसके लिए काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के जरूरी है कि हम सरकार को जगाने के साथ-साथ खुद भी जनहित में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा गौतमबुद्ध नगर इकाई के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरद चन्द्र लाल के पोते चिरंजीव रोहित कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिन की प्रथम वर्षगांठ थी। इस अवसर पर एबीसीकेएम के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष चित्रांश अशोक कुमार श्रीवास्तव और करीब-करीब उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना और आरती की गई। उसके बाद रोहित को आयुष्मान होने की सभी ने शुभकामनाएं दी। शरद चन्द्र लाल की वंदना का विमोचन किया गया और फिर प्रसाद वितरण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में शरद चन्द्र लाल, विजय कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अवधेश सक्सेना, मनोज श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, राजीव कांत, गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव, डा राजेश कुमार, लक्ष्मण तिवारी, रामनिवास श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, प्रवीण चंद्र, नवीन चन्द्र, नवनीत कुमार, विपुल, अंशु आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...