रविवार, 23 जून 2024

वर्ल्ड कप: दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनें पैट

वर्ल्ड कप: दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनें पैट

अखिलेश पांडेय 
किंग्सटाउन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रच दिया। पैट कमिंस ऐसे पहले गेंदबाज बनें, जिन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार दो हैट्रिक लीं। बांग्लादेश के खिलाफ, सुपर-8 के मुकाबले के बाद पैट कमिंस ने रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भी हैट्रिक ली। हालांकि, रहमानुल्लाह गुरबाज, जादरान और नवीन हल हक की मदद से अफगानिस्तान ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की।

अफगानिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस ने ली हैट्रिक

पैट कमिंस ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तानी कप्तान राशिद खान को आउट किया। राशिद दो रन बनाकर टिम डेविड को कैच दे बैठे। इसके बाद कमिंस पारी का आखिरी ओवर करने आए। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर करीम जनत को आउट किया। जनत भी टिम डेविड को कैच देकर आउट हुए। उन्होंने 13 रन बनाए। अगली ही गेंद पर गुलबदीन नायब बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को अपना कैच थमाया। इस तरह पैट कमिंस की वर्ल्ड कप में दूसरी हैट्रिक पूरी हुई।

पैट कमिंस की लगातार दूसरी हैट्रिक

इससे पहले पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पहली बार हैट्रिक ली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे और दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। कमिंस को शुरुआती मुकाबलों में टीम में मौका नहीं था लेकिन उन्होंने वापसी के साथ ही कमाल कर दिया।
पैट कमिंस पिछले 25 सालों में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने दो मैचों में लगातार दो हैट्रिक ली है। ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने साल 1912 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में दो हैट्रिक ली थी। 25 साल पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के लगातार दो मैचों में दो हैट्रिक ली थी। पैट कमिंस ने अब 25 साल बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...