कई वयस्क प्रतिभागियों ने नग्न होकर मार्च किया
अखिलेश पांडेय
ओटावा। कनाडा में टोरंटो प्राइड परेड 2024 विवादों में घिर गई है। जब कई वयस्क प्रतिभागियों ने "परिवार के अनुकूल" होने के दावे के बावजूद नग्न होकर मार्च किया और सार्वजनिक रूप से यौन व्यवहार में शामिल हुए।
परेड की वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स में गुस्से की लहर दौड़ गई।
LGBTQ+ संस्कृति का जश्न, लेकिन क्या ये सही है?
प्राइड परेड, LGBTQ+ समुदाय के समावेशीपन और जीवंत संस्कृति के प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। लेकिन, इस बार हुए नग्न प्रदर्शन और यौन व्यवहार ने कई लोगों को हैरान कर दिया। वीडियो देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया- "क्या आप अपने बच्चों को इस मार्च में ले जाएंगे?"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.