अभिनेता देवगन ने अमिताभ की प्रशंसा की
कविता गर्ग
मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ की जा रही है। इसी बीच, अब अभिनेता अजय देवगन ने भी अमिताभ की प्रशंसा करते हुए उनके काम को लेकर काफी कुछ कहा।
अमिताभ बुद्धिमान इसलिए हैं, क्योंकि वो लगातार काम कर रहे हैं। एनएच स्टूडियोज यूट्यूब चैनल पर मौजूद एक वीडियो में अजय देवगन को बिग बी की तारीफ करते हुए सुना गया। अजय देवगन ने कहा कि अमिताभ बच्चन को काम करना पसंद है और वो इतनी उम्र में भी बिना रुके काम कर रहे हैं। अजय ने आगे कहा कि अमिताभ आज भी बुद्धिमान और समझदार इसलिए हैं, क्योंकि वो लगातार काम कर रहे हैं। अजय का मानना है कि कोई चाहे जितना भी जीएं, लेकिन हमेशा काम करते रहना चाहिए। अगर ये करना बंद कर देते हैं और काम के बजाय आराम करने को चुनते हैं तो आप तीन गुना तेजी से बूढ़े होने लगते हैं।
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
अजय देवगन की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म मैदान थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। 5 जुलाई, 2024 को नई फिल्म औरों में कहां दम था रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो निर्देशक रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी अभिनय करते नजर आएंगे। यह 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसमें अजय देवगन के साथ-साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी अभिनय कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.