बुधवार, 12 जून 2024

जनसभा: राहुल ने 'पीएम' मोदी पर निशाना साधा

जनसभा: राहुल ने 'पीएम' मोदी पर निशाना साधा 

इकबाल अंसारी 
मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि संविधान हमारी आवाज है और उन्हें इसे नहीं छूना चाहिए।
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि वह भारत के लोगों को यह नहीं बता सकते कि वे क्या चाहते हैं ? भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि संविधान हमारी आवाज है, इसे मत छुओ।’

अयोध्या के लोगों ने दिया संदेश

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश का इतिहास और परंपरा हमारे संविधान ने संरक्षित कर रखी है। सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री वाराणसी में हारने से बाल-बाल बचे। अयोध्या में भी भाजपा की हार हुई और वे (पीएम मोदी) खुद भी वाराणसी में हार गए होते। अयोध्या के लोगों ने संदेश दिया है कि हम नफरत और हिंसा को बढ़ावा नहीं देते।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले आपने देखा कि बीजेपी के नेता कह रहे थे कि वे संविधान को फाड़ देंगे। चुनाव के बाद आपने देखा कि प्रधानमंत्री संविधान को ऐसा करते देखा।

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केरल पहुंचे राहुल गांधी

बता दें कि लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल करने वाले राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तरी केरल पहुंचे, जहां उन्होंनो एक रोड शो किया लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह राहुल गांधी का राज्य का पहला दौरा है।
इस रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में यूडीएफ कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए‌। इससे पहले कोझिकोड हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...