मंगलवार, 25 जून 2024

पुलिस कमिश्रनर गाबा ने कार्यभार ग्रहण किया

पुलिस कमिश्रनर गाबा ने कार्यभार ग्रहण किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। नवागंतुक पुलिस कमिश्रनर तरुण गाबा ने सोमवार को प्रयागराज पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह प्रयागराज के दूसरे पुलिस आयुक्त हैं। पहले पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का तबादला बरेली में एडीजी पद पर हो गया है। बरेली के आईजी रहे गाबा को प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। 
चंडीगढ़ के मूल निवासी गाबा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पहले यह सीबीआई में भी तैनात रह चुके हैं। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद वह दूसरे पुलिस आयुक्त हैं। तबादला आदेश जारी होने के तीसरे दिन सोमवार को गाबा ने कार्यभार ग्रहण कर अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। माना जा रहा है कि महाकुंभ 2025 के मद्देनजर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। गाबा योगी सरकार में गृह सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त एन एच कोलांची, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी'

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी' अखिलेश पांडेय  लंदन। भारतीय व्हिस्की के लिए एक ऐतिहासिक जीत! लंदन में आयोजित 2024...