रविवार, 30 जून 2024

सूर्यकुमार को 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' का पुरस्कार प्रदान

सूर्यकुमार को 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' का पुरस्कार प्रदान 

सुनील श्रीवास्तव 
ब्रिजटाउन। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने सूर्यकुमार यादव को 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' का पुरस्कार प्रदान किया जिन्होंने खतरनाक डेविड मिलर का शानदार कैच लपका, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुआ।
भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' चुनने की प्रथा शुरू की थी। उन्होंने भारतीय टीम के फील्डिंग की प्रशंसा 'भेड़ियों के झुंड' से की। जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
दिलीप ने कहा, "हम बड़े मुकाबलों में मौके के अनुसार प्रदर्शन करने की बात करते हैं। लेकिन, आज हमने सिर्फ प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि जीत हासिल की।" उन्होंने कहा, "हमने पूरे टूर्नामेंट में और आज जो जज्बा, जो एकजुटता और जो लचीलापन दिखाया, वह असाधारण से कम नहीं है।"
दिलीप ने कहा, "हमने 'भेड़ियों के झुंड' की तरह फील्डिंग की। जैसा कि राहुल भाई और रोहित कहते रहते हैं।हर कोई अपनी भूमिका जानता था, लेकिन हमने साथ मिलकर हर मौके का फायदा उठाया और कोई कसर नहीं छोड़ी।" भारत ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला विश्व कप खिताब जीतने से महरूम कर दिया जिसमें अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच निर्णायक रहा। 
सूर्यकुमार ने जिस संयम और सही समय पर लिये कैच से बेहतरीन मिसाल पेश की। जब उन्होंने डेविड मिलर का कैच लपका तब दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में महज 16 रन की दरकार थी। सूर्यकुमार ने यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, "दिलीप सर, मुझे यह मौका देने और जय (शाह) सर से यह पदक लेने के लिए आपका धन्यवाद।"
गौरतलब है कि भारत ने शनिवार को आईसीसी खिताब के लिये 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की आंखें भी छलछला गई। 
इस आईसीसी खिताब के लिये 11 साल लंबा इंतजार जो था और जीत के नायक रहे विराट कोहली, जिन्होंने जीत के साथ ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया। भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...