शनिवार, 1 जून 2024

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ 'लोकसभा चुनाव'

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ 'लोकसभा चुनाव' 

हरिशंकर त्रिपाठी 
देवरिया। देवरिया जिले के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र और देवरिया लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुका है। सलेमपुर से वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा भाजपा से चुनावी मैदान में थे। वहीं, समाजवादी पार्टी से रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी चुनावी मैदान में थे तो बहुजन समाज पार्टी से भीम राजभर कुछ और लोग भी चुनाव मैदान में थे। वहीं, देवरिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी कांग्रेस से अखिलेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में थे। चुनाव के दिन तक भी मतदाताओं का रुख कुछ साफ नहीं हो सका। जिस वजह से जीत और हार का अनुमान लगाना मुश्किल लग रहा है। रविंद्र कुशवाहा ने अपने गांव माथापर में मतदान किया और पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व और मैंने अपना मत दान कर दिया और भी लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकले और मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने पूरे दिन गर्मी ने मतदाताओं और मतदान कर्मियों को परेशान किया। अत्यधिक गर्मी के कारण सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। दोपहर में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता गायब रहे। मतदाताओं का हुजूम शाम को फिर मतदान करने के लिए उमड़ा और मतदान प्रतिशत में उछाल आया। वहीं, जिले का बरहज तहसील जो कि बास गांव लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। यहां भी मतदाताओं ने उल्लास के साथ अपने मत का प्रयोग किया। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रामाधार गुप्ता ने बांसगांव लोकसभा क्षेत्र बरहज में वोट किया। जगह जगह बने मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर लोगो ने मतदान करने के बाद सेल्फी भी ली। पूरे दिन मतदान के दौरान कही कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...