शुक्रवार, 28 जून 2024

इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, फाइनल में भारत

इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, फाइनल में भारत 

अखिलेश पांडेय 
जॉर्जटाउन। इंग्लैंड को हराकर इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें उसका सामना शनिवार 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। 

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत

इंग्लैंड को हराकर इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने पिछले चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराया है। इसी के साथ रोहित एंड कंपनी ने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप की हार का बदला भी पूरा कर लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 10 नवंबर 2022 को अंग्रेजों ने न केवल इंडियन फैंस का दिल तोड़ा था, बल्कि भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

फाइनल के करीब भारत

टीम इंडिया अब टी-20 वर्ल्ड कप से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल में 172 रनों का टारगेट दिया है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 100 रन के अंदर 9 विकेट गंवा चुकी है। मैच बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण 1 घंटे से अधिक की देरी के बाद शुरू हुआ था।

भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड का सरेंडर

इंग्लैंड ने 11 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट गंवाकर 72 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने 3, बुमराह 1 और कुलदीप ने 2 विकेट झटके। कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाए।

10 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 62 रन

इंग्लैंड ने 10 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल ने 3, बुमराह और कुलदीप ने झटके 1-1 विकेट झटके। कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाए। 

भारत को मिली 5वीं सफलता

इंग्लैंड ने 9 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट गंवाकर 46 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल ने 3, बुमराह और कुलदीप ने झटके 1-1 विकेट झटके। कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाए।

7 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 46/3

इंग्लैंड ने सात ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट गंवाकर 46 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन

टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को पवेलियन भेज दिया है। भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में 171 रन बनाए। रोहित ने 39 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के जड़े।

इंग्लैंड को पहला झटका

भारत को पहली सफलता मिली है। अक्षऱ पटेल ने जॉस बटलर को पवेलियन भेज दिया है। भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में 171 रन बनाए। इसके जवाब में अंग्रेजों ने तीन ओवर में की समाप्ति पर 26 रन बनाए। रोहित ने 39 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के से 47 रन बनाए।

भारत ने 7 विकेट पर बनाए 171 रन

कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में पिछले चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रोहित ने 39 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 47 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 23 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। आदिल रशीद ने 25 रन देकर एक विकेट लिया। रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर और सैम करन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

भारत ने इंग्लैंड को दिया 172 रनों का टारगेट

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल में 172 रनों का टारगेट दिया है। मैच बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण 1 घंटे से अधिक की देरी के बाद शुरू हुआ था। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया और ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए। रोहित सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए बीच बीच में बाउंड्री लगाते रहे। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार अर्थशतक लगाया।

160 के अंदर भारत का 6ठां विकेट गिरा

18वें ओवर में भारतीय टीम ने 6ठां विकेट गंवा दिया है। टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या 17वें ओवर में लगातार दो सिक्स लगाकर पवेलियन लौट गए। वह 13 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनके तुरंत बाद शिवम दुबे पहले ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

हार्दिक पांड्या दो सिक्स लगाकर आउट, शिवम दुबे भी पवेलियन लौटे

टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या 17वें ओवर में लगातार दो सिक्स लगाकर पवेलियन लौट गए। वह 13 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनके तुरंत बाद शिवम दुबे पहले ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले 15वें ओवर में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के तौर पर चौथा विकेट गंवाया। सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली।

रोहित शर्मा के बाद सूर्या भी पवेलियन लौटे

15वें ओवर में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के तौर पर चौथा विकेट गंवाया। सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हो गए। ह 39 गेंदों में 57 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।

रोहित शर्मा 57 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्थशतक बनाया। वह 39 गेंदों में 57 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने ठोका शानदार अर्धशतक

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्थशतक बनाया। इसके साथ ही रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके साथ क्रीज पर मौजूद सूर्यकुमार यादव भी विस्फोटक पारी खेल रहे हैं।

रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे कर लिए

रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह फिलहाल 48 रन बनाकर क्रीज पर टिए हुए हैं। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 11 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं।

अंपायर कर रहे हैं मैदान का निरीक्षण

बारिश फिलहाल रुक गई है। हल्की धूप भी आ गई है। तीन अंपायर अभी मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस उम्मीद कर कर रहे हैं कि अब बारिश नहीं आए। भारत ने बारिश के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच रोके जाने तक गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ 8 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है 'मोरिंगा' के पत्ते

स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है 'मोरिंगा' के पत्ते  सरस्वती उपाध्याय  सेहत के लिए मोरिंगा के पत्ते को चमत्कारिक माना जाता हैं। मोरि...