गुरुवार, 13 जून 2024

रूसी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया

रूसी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया 

सुनील श्रीवास्तव 
मॉस्को/कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में रूसी हथियारों की युद्धक क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। यूक्रेनी सेना ने क्रीमिया की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए रूसी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।
यूक्रेन की सेना ने अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए ATACMS रॉकेट का उपयोग किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी फौज ने मई महीने में 10 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम रॉकेट से क्रीमिया के सेवास्तोपोल के बाहर बेलबेक में स्थित रूसी ठिकाने पर भीषण हमला किया था। इस हमले में एस-400 सिस्टम के दो लॉन्चर और एक रडार तबाह हो गए। इसके अलावा, चार फाइटर जेट भी नष्ट हो गए। ये वही एस-400 सिस्टम है, जिसे रूस ने दुनिया में बेस्ट बताया है और भारत ने भी पांच की संख्या में इसे खरीदा है, जिनमें से केवल तीन ही भारत को मिले हैं। जिससे भारत की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दो टन वजनी इस अमेरिकी रॉकेट सिस्टम में ग्रेनेड के आकार के हजारों बमलेट थे जिन्होंने एस-400 सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचाया। बेलबेक और सेवास्तोपोल दोनों ही रूसी वायुसेना के सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस हैं।
इस अटैक के तुरंत बाद, रूसी सेना ने नष्ट हुए एस-400 की जगह दूसरा सिस्टम तैनात किया। रूस का अब तक दावा था कि एस-400 अजेय है और इसे नष्ट नहीं किया जा सकता, मगर अब अमेरिकी मिसाइलों के सामने यह एयर डिफेंस सिस्टम फेल साबित हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...