मंगलवार, 25 जून 2024

सीएम की याचिका पर सुनवाई 26 के लिए टाली

सीएम की याचिका पर सुनवाई 26 के लिए टाली

इकबाल अंसारी 
नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली। दिल्ली हाई कोर्ट से रिहाई पर लगी अंतरिम रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसपर होर्ट कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी। जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर सुनवाई 26 जून को होगी।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। बेंच ने कहा कि हाई कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा हुआ है। इसलिए अभी दखल देना सही नहीं है। हम 26 जून को सुनवाई करेंगे। अगर इस बीच हाई कोर्ट का आदेश आ जाए, तो उसे भी रिकॉर्ड पर रखा जाए।
बताते चलें कि निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला केस में जमानत दी थी। इसके बाद ईडी ने हाई कोर्ट का रूख किया। ईडी की दलील के बाद हाई कोर्ट ने जमानत के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...