मंगलवार, 25 जून 2024

ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया, फाइनल में भारत

ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया, फाइनल में भारत 

अखिलेश पांडेय 
कैस्टरीज। भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 8 चरण के ग्रुप एक मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है।
टीम इंडिया की इस जीत में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से तूफानी पारी खेल कमाल किया, तो वहीं अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई की मजबूत बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का काम किया।
इस अहम मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे जीत के लिए 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 मई को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद भारत ने दमदार बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 41 बॉल में 92 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रन, हार्दिक पांड्या ने 27 रन और शिवम दूबे ने 28 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। जबकि हेजलवुड के नाम एक सफलता रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...