मंगलवार, 18 जून 2024

'पीएम किसान योजना' की 17वीं किस्त जारी की

'पीएम किसान योजना' की 17वीं किस्त जारी की

संदीप मिश्र 
वाराणसी। तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में आयोजित एक किसान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की। जिसके तहत पीएम ने बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किस्त के 2-2 हजार रुपए डिजिटल ट्रांसफर किए।
पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये देशभर के किसानों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी, जिसके तहत अब तक 16 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर चलाई जा रही कृषि सखी योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की 90,000 महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर कृषि श्रमिकों के रूप में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे कृषक समुदाय की सहायता कर सकें और अतिरिक्त आय हासिल कर सकें।

ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस

1. पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें।

3. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।

4. इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा को दर्ज करें।

5. सभी जानकारी को भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।

6. अब आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होगा।

खाते में नहीं आए हैं पैसे, तो क्या करें ?

अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त नहीं आई है, तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाकर समस्या का हल कर सकते हैं। हेल्प डेस्क पर क्लिक कर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना

गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। मानसून सक्रिय होने के बाद गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी आने की स...