सीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के खिलाफ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मज़बूत करने के लिए होगा।
केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूँ कि वोट ज़रूर डालकर आएँ। अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें।”
उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के ख़िलाफ़ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मज़बूत करने के लिए होगा। मतदान केंद्र पर जाइए और अपने वोट से बता दीजिए कि भारत में जनतंत्र है और जनतंत्र ही रहेगा। जय हिन्द।” इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला 'इंडिया' समूह में शामिल आम आदमी पार्टी (आप)और कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस ने तीन सीटों पर और ‘आप’ ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहाँ की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.