मंगलवार, 21 मई 2024

उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार 

कविता गर्ग 
मुंबई। मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। वैश्विक बाजारों से संकेत अच्छे मिले। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख रहा। दिन के कारोबार के दौरान BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। 1 बजे तक के सेशन के बाद बाजार ने बढ़त गवां दी और मुनाफावसूली शुरू हो गई।
आज के ट्रेडिंग सेशन में BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) 52.62 अंक गिरकर (0.071%) के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 27.05 अंक यानी (0.12%) की बढ़त के साथ 22,529.05 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में नेस्ले, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर हरे निशान में रहे।
इस तरह से छुट्टी के बाद बाजार में BSE कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार को बढ़कर 414.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार 18 मई को 412.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 2.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...