शनिवार, 18 मई 2024

विभव ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की

विभव ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के ऊपर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के भीतर होना बताए जा रहे हमले के मामलें में अरेस्ट किए गए विभव कुमार की ओर से तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है। सीएम के पीए रहे विभव की जमानत अर्जी पर अदालत आज ही सुनवाई करेगी। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर करते हुए आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के ऊपर होना बताए जा रहे हमले के मामले में अग्रिम जमानत मांगी है। तीस हजारी कोर्ट में दाखिल की गई जमानत अर्जी पर अदालत आज ही सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। उधर दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद विभव कुमार के वकील सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा है कि हम जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री के पीए रहे विभव कुमार पर लगे आरोपों को अधिवक्ताओं ने गलत करार दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...