सोमवार, 13 मई 2024

एसपी ने थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया

एसपी ने थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर ने सिखेड़ा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की गहनता से पड़ताल की और मिली कमियों को दूर करने तथा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचने के निर्देश दिए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा जनपद के थाना सिखेड़ा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के लिए पहुंचे एसपी सिटी को थाने की गारद द्वारा सलामी दी गई।  गारद की सलामी के पश्चात एसपी सिटी द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया, जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गई कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गई। एसपी सिटी ने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण किया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई। साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। एसपी सिटी द्वारा इस दौरान त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एसपी सिटी द्वारा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराब/अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 
इसके उपरान्त एसपी सिटी द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया, जिसमें मेस की साफ सफाई संतोषजनक मिली साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना पर नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी की गयी तथा उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्ड़ी रूपाली राव सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...