बुधवार, 1 मई 2024

भारत: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया

भारत: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आये बदलाव के आधार पर बुधवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। जहां कुछ राज्यों में इसके दाम बढ़े हैं, वहीं कुछ में कम हुए हैं। अगर राज्य स्तर पर बात करें तो आज बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं। यहां पेट्रोल के दाम 12 पैसे घटकर 107.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे कम होकर 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।इसके अलावा छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब, तामिलनाडु और उत्तराखंड में भी आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। वहीं, दूसरी ओर आंध्रप्रदेश, असम, गोवा , गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा और यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।
वहीं, चारों महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर, जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर, पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...