शुक्रवार, 17 मई 2024

सीएम ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

सीएम ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए धामी ने तीन दिन तक के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बंद करने के निर्देश दिए। यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश स्थित केंद्रों पर किया जाता है। हालांकि 15 अप्रैल से शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षित और सुचारू चारधाम यात्रा के लिए सरकार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर यात्रा व्यवस्थाओं की जांच और निगरानी करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी भक्त पंजीकरण के अनुसार दी गई तिथि पर ही दर्शन के लिए आएं। साथ ही कहा कि तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य जांच और मौसम पूर्वानुमान का पता लगाने के बाद ही आना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...