शुक्रवार, 17 मई 2024

अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की: पीएम

अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की: पीएम 

कविता गर्ग 
मुंबई। पीएम मोदी ने मुंबई में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूरे देश में लोकसभा के चुनावों का माहौल है और लोकसभा चुनाव के चार चरणों के बाद अब पांचवे चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है जिसमें आज वे मुंबई के शिवाजी पार्क में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी मंच पर मोदी के साथ मौजूद है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एक साथ एक ही मंच से जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि महाराष्ट्र में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है। इस चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है। यह महाराष्ट्र का आखिरी चरण का मतदान होगा, जिसमें से मुंबई की 6 सीटों पर वोटिंग होगी। इन्हीं 6 सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के शिवाजी पार्क में जनसभा को संबोधित कर रहे है।  राजनैतिक द्रष्टिकोण से शिवाजी मैदान को काफी खास माना जाता है क्योकि इसी मैदान पर उद्धव ठाकरे ने पहली बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर अपने पद की शपथ ला थी और हर साल शिवशेना (यूबीटी) की दशहरा रैली होती है वता दे की इस मैदान के लिए मनसे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) दोनों ही पार्टियों ने आवेदन किया गया था, लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का आवेदन पहले मिलने से मुंबई महानगर पालिका ने राज ठाकरे और भाजपा को सभा करनें की अनुमती दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...