शुक्रवार, 10 मई 2024

जनसभा को संबोधित करने हेतु कन्नौज पहुंचे राहुल

जनसभा को संबोधित करने हेतु कन्नौज पहुंचे राहुल 

संदीप मिश्र 
कन्नौज। शुक्रवार को राहुल गांधी सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए कन्नौज पहुंचे। सपा मुखिया की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अगर फिर से पीएम बन जाते हैं तो वह संविधान को खत्म कर देंगे। हम किसी को संविधान को हाथ तक नहीं लगाने देंगे। पीएम केवल 2 लोगों के लिए ही काम करते आए हैं। उन्होंने 10 साल में पहली बार अडानी और अंबानी का किसी मंच से नाम लिया। राहुल बोले हमारी सरकार किसी खास के लिए नहीं पूरी जनता के लिए काम करेगी। हर महिला को 8 हजार रुपये महीने भेजा जाएगा। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ही जीत होगी। इस बार के चुनाव में भाजपा के नाम सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड दर्ज होगा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में मीडिया की रिमोट है। पीएम ने आज तक कभी अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया अब जब उन्हें लग रहा है कि उनकी सियासी जमीन खिसक रही है तो वह उनका नाम लेने लगे हैं। मोदी और शाह लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता को गुमराह नहीं होना है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल ने मोहब्बत की यात्रा निकाली। आज वह हमारे लिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस चुनाव में लोग भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दिया। ये कन्नौज के हमारे लोग इस बार हमें ना केवल जिताने जा रहे हैं बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम शामिल करने जा रहे हैं। मैंने अपना पहला चुनाव भी कन्नौज से लड़ा था। कन्नौज को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया है कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं, समाजवादी सरकार में किए गए हैं। जो लोग हाईवे पर चलते हैं उनको पता है कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया है।  लेकिन हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं होगा। अखिलेश ने पीएम मोदी पर हमला बोला। कहा वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है, जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं, जब बादलों की वजह से रडार दिखाई नहीं दे रहा था। नाले की गैस से चाय बना रहे थे ये लोग झूठे हैं। ये लोग हमारे आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं। हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे। अब तो बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं। जनसभा के मंच पर आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहता हैं। अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा हम उसकी जमानत जब्त करेंगे। बीजेपी के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत इतना अपमान करने का काम करते हैं। आपको बता दें कि कन्नौज से अखिलेश खुद प्रत्याशी हैं और वहां पर 13 मई को मतदान होना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...