हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि यह उनकी “धाकड़” सरकार थी, जिसने अनुच्छेद 370 की दीवार को गिरा दिया और परिणामस्वरूप, कश्मीर अब विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास भारत की सेनाओं और सैनिकों को धोखा देने का रहा है। उन्होंने “जीप घोटाले” का जिक्र किया, जो कि कांग्रेस शासन के दौरान “पहला घोटाला” था। लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा और नई दिल्ली में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “उनका पहला घोटाला (सशस्त्र) बलों में था।” उन्होंने आरोप लगाया, “जब तक कांग्रेस केंद्र में सत्ता में रही तब तक उसने नए-नए घोटालों के साथ अपना ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा। चाहे बोफोर्स घोटाला हो, पनडुब्बी घोटाला हो, हेलीकॉप्टर घोटाला हो – कांग्रेस सेनाओं को कमजोर रखती थी। आप जानते हैं क्यों? ताकि विदेश से हथियार मंगाने के नाम पर मोटी रकम कमा सके।” सशस्त्र बलों में हरियाणा द्वारा बड़ी संख्या में सैनिकों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो हरियाणा में माताएं अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में सोचकर चिंतित थीं। मोदी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, “क्या अब ऐसी चीजें बंद हो गई हैं या नहीं?” इस पर रैली में जुटे लोगों ने जोर से “हां” में जवाब दिया। मोदी ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव की अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमूह से सवाल किया, “क्या एक कमजोर सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात बदल सकती थी?” प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी की धाकड़ सरकार ने अनुच्छेद 370 की दीवार को गिरा दिया और कश्मीर अब विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।” भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया, जिसने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार प्रदान किए थे और तत्कालीन राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। किसानों के बारे में, मोदी ने कहा कि केंद्र में पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने 10 वर्षों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खाद्यान्न खरीदने के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि मौजूदा सरकार में एमएसपी पर फसलों की खरीद के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया। उन्होंने कांग्रेस पर गन्ना किसानों को धोखा देने का भी आरोप लगाया। मोदी ने कहा, “जब हम सत्ता में आए, तो उनका बकाया 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। अकेले इस साल हमने 1.14 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया।” कुछ राज्यों में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के चुनावी गठबंधन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिल्ली और हरियाणा में “झाड़ू” (आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू) पकड़े हुए हैं, लेकिन पंजाब में दावा कर रहे हैं कि “झाड़ूवाला चोर है”। वहां दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। प्रधानमंत्री ने अपना दावा दोहराया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण का पुनर्वितरण करेगी और आरोप लगाया कि विपक्षी दल नौकरियों और शिक्षा में दलितों का कोटा छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को महिलाओं, किसानों और युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस के लिए उसका वोट बैंक ही सब कुछ है।” मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 500 साल के इंतजार के बाद बना है। उन्होंने कहा, “पूरा देश खुश है लेकिन कांग्रेस नेता मंदिर के बारे में अपमानजनक शब्द बोलते हैं।” मोदी ने कहा कि चार जून में केवल 17 दिन बचे हैं, जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में उसके सहयोगियों को मतदान के पहले चार चरणों में कोई सीट नहीं मिली है। मोदी ने कहा कि देशभक्ति हरियाणा की रगों में दौड़ती है। उन्होंने कहा “राज्य राष्ट्र-विरोधी ताकतों को समझता है। इसलिए, हरियाणा में हर घर कह रहा है – फिर एक बार” इस पर भीड़ ने जवाब दिया, “मोदी सरकार”। प्रधानमंत्री ने कहा, “जब देश में धाकड़ सरकार होती है, तो दुश्मन कुछ भी करने से पहले 100 बार सोचता है।” उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तान के हाथों में पहले बम थे, अब उसके हाथों में ‘भीख का कटोरा’ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी देश के सैनिकों की छोटी-छोटी जरूरतों, उनके कपड़े, जूते और बुलेट प्रूफ जैकेट की परवाह नहीं की। उन्होंने कांग्रेस पर पूर्व सैनिकों को धोखा देने और ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) मुद्दे को चार दशकों तक लटकाए रखने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, “2013 में जब कांग्रेस को लगा कि मोदी बड़ी चुनौती बन गए हैं और उनकी सरकार गिरने वाली है तो जाते-जाते उन्होंने बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। उसके शहजादे (पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी) हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन आयोजित करते थे और उन्हें ओआरओपी पर गुमराह करते थे।” मोदी ने कहा कि यह उनकी सरकार थी जिसने ओआरओपी का वादा पूरा किया और इसके तहत 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिये गये। हरियाणा की 10 लोकसभा सीट के लिए सात चरणों में हो रहे चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा। रैली में उपस्थित लोगों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर, अंबाला और कुरुक्षेत्र सीट से पार्टी उम्मीदवार क्रमश: बंतो कटारिया और नवीन जिंदल शामिल थे। इससे पहले मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया को श्रद्धांजलि दी। शनिवार को कटारिया की पुण्य तिथि थी, जिन्होंने लोकसभा में अंबाला का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी पत्नी बंतो कटारिया इस बार अंबाला सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.