शनिवार, 18 मई 2024

कश्मीर को पाकिस्तान से वापस लेकर रहेंगे: शाह

कश्मीर को पाकिस्तान से वापस लेकर रहेंगे: शाह

संदीप मिश्र 
ललितपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा। हम पाकिस्तान से उसे वापस लेकर ही रहेंगे। क्योंकि हम एटम बम से नहीं डरते हैं। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ललितपुर में आयोजित की गई चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। हम पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान से वापस लेकर रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर का कहना है कि पाकिस्तान को सम्मान दो क्योंकि उसके पास भी एटम बम है। इसलिए पाकिस्तान से कश्मीर को वापस नहीं मांगो। उन्होंने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है और हम पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते हैं। इस बात को हम पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके दीक्षा भी चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। इन चार चरणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की तरफ बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बाबा के इंडिया गठबंधन का इन चार चरणों में ही सुपड़ा साफ हो गया है, जिसके चलते यह बात पूरी तरह से निश्चित हो चुकी है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...