दावा: सीएम पर कभी भी हमला किया जा सकता है
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने की कोशिशों में लगी भारतीय जनता पार्टी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कभी भी जानलेवा हमला किया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो इसके लिए भाजपा पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर जानलेवा हमला होने की आशंका जताई गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि अंकित गोयल नाम के एक व्यक्ति ने मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की धमकी लिखी है। सांसद संजय सिंह ने कहा है कि मेट्रो स्टेशन पर अंकित गोयल की ओर से लिखी गई भाषा की इबारत वही है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर केवल भारतीय जनता पार्टी द्वारा तकरीबन रोजाना किया जाता है। सांसद संजय सिंह ने कहा है कि जब से सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के भीतर से बाहर आए हैं, उसी समय से लगातार यह प्रयास हो रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाये जायें। गृहमंत्री द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि विरोधी इतनी बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं कि वह अब अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने की तैयार है। मैं तो यहां तक कहना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल पर ऐसा हमला करने की योजना तैयार की गई है, जिसमें उनकी जान भी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.