शुक्रवार, 17 मई 2024

कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा

कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। पांचवे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने देश में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने बताया कि उनकी मांग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसके साथ कांग्रेस नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा। अधीर रंजन ने ममता बनर्जी पर गठबंधन से भागने का आरोप भी लगाया।
मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालूम है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन सरकार बनाने वाली है। हमारी मांग रहेगी कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें।” केंद्र में सरकार बनाने के लिए ममता बनर्जी द्वारा बाहर से इंडी गठबंधन का समर्थन करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, “मुझे उन पर भरोसा नहीं है, वे गठबंधन छोड़कर भाग गईं। वे भाजपा की तरफ भी जा सकती हैं। वे कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने की बात कर रही थी कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी लेकिन अब वह यह कह रही हैं कि इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन सत्ता में आ रहा है।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...