शुक्रवार, 31 मई 2024

'हिंदी पत्रकारिता' दिवस के महत्व पर चर्चा की

'हिंदी पत्रकारिता' दिवस के महत्व पर चर्चा की

पत्रकारों ने सत्य निष्पक्ष पत्रकारिता करने का लिया संकल्प

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले एकत्रित हुए पत्रकार

कौशाम्बी‌‌। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय मंझनपुर में भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले एकत्रित हुए पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के महत्व पर चर्चा की, कि मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता की यात्रा 30 मई 1826 को पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा शुरू किए गए प्रथम हिन्दी समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” के प्रकाशन से प्रारम्भ हुई। यह दिन सत्य और साहस के साथ जनकल्याण के उद्देश्य से कार्य करने वाले हिंदी पत्रकारों के विशेष योगदान को समर्पित है। उदन्त मार्तण्ड का हिन्दी प्रकाशन भारतीय पत्रकारिता के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ। समाचार पत्र से भारत में पत्रकारिता के एक नए युग की शुरुआत हुई और बाद में समाज और संस्कृति पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ा। इससे पत्रकारिता के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ी और नागरिकों को सही जानकारी प्रदान करने में हिंदी समाचार-पत्रों का महत्व बढ़ा।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारिता में देश और समाज के मुद्दों, घटनाओं और समाचारों को देशभर के लोगों तक पहुंचाया जाता है और उन्हें अवगत कराने की कोशिश की जाती है‌। इस पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सराहने के लिए ही हर साल 30 मई के दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। भारत में प्रकाशित होने वाला पहला हिंदी भाषा का अखबार, उदंत मार्तंड (द राइजिंग सन), 30 मई 1826 को शुरू हुआ। इस दिन को "हिंदी पत्रकारिता दिवस" के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इसने हिंदी भाषा में पत्रकारिता की शुरुआत को चिह्नित किया था। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए पत्रकारों ने निष्पक्ष पत्रकारिता करने का संकल्प लिया वक्ताओं ने कहा कि सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता समाज को सही दिशा दे सकती है। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता किसी चुनौती से काम नहीं है और सत्य निष्पक्ष खबर लिखने पर तमाम तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ता है। भ्रष्टाचार से जुड़े लोग माफिया अपराधी कलम की आवाज दबाना चाहते हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ केसरवानी, रामबदन भार्गव, सुशील केसरवानी, संतलाल मौर्य, सुबोध केसरवानी, गणेश साहू, राजू सक्सेना, राकेश केसरवानी, अजीत कुशवाहा, मदन केसरवानी, राजकुमार, विष्णु सोनी, रामबाबू केशरवानी, शम्सुल हसन खान, शकील अहमद, मनजीत कुमार यादव, रजनीश कुमार, नेता तिवारी, शशि भूषण सिंह, सोनू त्रिपाठी, सुशील कुमार उर्फ बबलू मिश्रा, अनिल कुमार, महेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र मौर्य, रितेश जायसवाल, एनडी तिवारी, पवन मिश्रा, धर्मेंद्र सोनकर, नथन पटेल, मोनू पांडेय, मुन्ना सिंह यादव, विजेंद्र केसरवानी, सदाब्रत पांडेय,  राकेश दिवाकर, मोहम्मद फैज, सियाराम सिंह, आर्यवीर उत्तम मिश्रा, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे और पत्रकारिता दिवस पर अपना विचार व्यक्त किया।
सुबोध केशरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...