शुक्रवार, 3 मई 2024

राहुल को डरपोक बताया: डरो मत, भागो मत

राहुल को डरपोक बताया: डरो मत, भागो मत 

संदीप मिश्र 
रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के बजाय, रायबरेली से इलेक्शन लड़ने के लिए नामांकन करने पहुंचे राहुल गांधी को डरपोक बताते हुए कहा है कि डरो मत, भागो मत। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी लोकसभा सीट के बजाय, रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि शहजादे को केरल के वायनाड में लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है। इसीलिए अमेठी से डरकर वायनाड भागे राहुल गांधी अब रायबरेली लोकसभा सीट पर इलेक्शन लड़ने के लिए पहुंचे हैं, जो सभी को कहते हैं कि डरो मत। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मैं राहुल गांधी को सलाह देता हूं कि डरो मत, भागो मत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णा नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि अभी तक राजनीतिक दलों के बीच इस बात को लेकर बहस चल रही है कि एनडीए 400 पार होगी या नहीं ? हमारे विरोधी कहते हैं कि एनडीए की सीटें 400 के पार नहीं जाएंगी। लेकिन जो लोग मैदान में रहकर काम कर रहे हैं, वह कहते हैं कि एनडीए इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 सीटों के पार जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...