गुरुवार, 2 मई 2024

6 को दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी 'राष्ट्रपति'

6 को दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी 'राष्ट्रपति' 

श्रीराम मौर्य 
धर्मशाला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश में छह मई को यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। सुश्री मुर्मु दीक्षांत समारोह में 709 छात्रों को उपाधियां प्रदान करेंगे। इससे पहले कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने बुधवार को दीक्षांत समारोह स्थल का निरीक्षण किया और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यह तीसरा अवसर है जब कोई राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। वर्ष 2014 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और 2022 में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...