अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह का खुलासा, 3 अरेस्ट
पंकज कपूर
हल्द्वानी। उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह का खुलासा करते हुए उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 16 अप्रैल को उत्तराखंड पुलिस के जवान संजय सिंह राणा की पत्नी नीमा राणा वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिये एक मैजिक वाहन में सवार होकर रूद्रपुर से हल्द्वानी आ रही थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके बैग में रखे सोने के जेवरात एवं नकदी पर हाथ साफ कर ली। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर कोतवाल उमेश कुमार मलिक की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरों और सुरागकशी के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और यातायात नगर पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक बिष्ट की टीम ने टप्पेबाजी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम, एहसान एवं नवाब अली निवासीगण हमीदाबाद, थाना बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, उप्र शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सदस्य बस अड्डा के आस-पास सामान ले जाने वाले यात्रियों की टैम्पू एवं मैजिक में पहले रैकी करते हैं। इसके बाद गिरोह के सदस्य टैम्पू या मैजिक में सवार हो जाते हैं और मौका पाकर बैग और अटैची से कीमती सामान गायब कर देते हैं। आरोपियों का जाल रामपुर, बरेली और रूद्रपुर में फैला है और गिरफ्तार भी हो चुके हैं। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। आरोपियों से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.