शुक्रवार, 10 मई 2024

अपना स्थल छोड़ने वालों की संख्या 3,27,105 हुई

अपना स्थल छोड़ने वालों की संख्या 3,27,105 हुई

अखिलेश पांडेय 
ब्रासीलिया। ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण अपना स्थायी स्थल छोड़ने वालों की संख्या बढ़कर कुल 3,27,105 हो गई है। प्रांतीय नागरिक सुरक्षा सेवा ने शुक्रवार को बताया कि अधिकांश विस्थापित व्यक्ति अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घरों में चले गए, जबकि लगभग 68 हजार लोगों ने आश्रय स्थलों में शरण ली है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अब तक बाढ़ के कारण करीब 107 लोगों की मौत हो गयी और 754 अन्य घायल हो गए। जबकि 314 अन्य लापता बताये गये हैं।  गत 29 अप्रैल को रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में भारी बारिश होने से बाढ़ आ गयी, जिसमें कई निचले स्थान जलमग्न हो गये। राजधानी पोर्टो एलेग्रे से होकर बहने वाली गुइबा नदी पर बाढ़ 1941 को आयी थी, जो अब तक की सबसे भीषण बाढ़ है। गौरतलब है कि इस आपदा से 14 लाख लोग प्रभावित हुये हैं। पोर्टो एलेग्रे में, बाढ़ के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...