शनिवार, 11 मई 2024

आंधी की चपेट में आकर गिरा पेड़, 2 लोगों की मौत

आंधी की चपेट में आकर गिरा पेड़, 2 लोगों की मौत 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। तन झुलसाती गर्मी के बीच दिल्ली और एनसीआर में आई धूल-भरी आंधी आफत बनते हुए दो लोगों की जान ले गई है। आंधी की चपेट में आकर गिरे पेड़ की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है। तूफान के कारण अलग-अलग हादसों में घायल हुए 23 लोगों को हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार की रात आई धूल भरी आंधी ने चारों तरफ आफत के हालात पैदा कर दिए। सड़कों पर पेड़ गिरने से जहां दिल्ली और आसपास के इलाकों में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, वहीं पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। आफत बनकर आई तेज आंधी में कई इमारतों को नुकसान भी पहुंचा है। पेड़ गिरने से जुड़े 152 और इमारत को नुकसान पहुंचाने से जुड़े 55 और पावर कट से जुड़े 200 मामले पुलिस ने रिसीव किए हैं। हालांकि आंधी और बारिश के बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर में निरंतर बढ़ रहे तापमान से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आज शनिवार को मौसम सुहावना बना हुआ है और कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बूंदा-बांदी भी चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...