सोमवार, 6 मई 2024

अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला

अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला

बाइक सवार दो युवक को क्रेन ने कुचला मौत

घटना के बाद क्रेन चालक क्रेन को छोड़कर मौके से फरार हो गया

कौशाम्बी। पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय के आगे अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। जिससे बाइक समेत दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े हैं। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 
मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। दूसरे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचते ही दूसरे युवक की भी मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव का माजरा रतन का डेरा निवासी शारदा सरोज उम्र 24 वर्ष पुत्र भैरव प्रसाद अपने रिश्तेदारी के युवक उमेश सरोज उम्र 23 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी भइला थाना करारी के साथ सोमवार दिन में 11:00 बजे बाइक से अपने घर रतन के डेरा से पश्चिम शरीरा जा रहा था जैसे ही बाइक सवार पुनवार पेट्रोल पंप के आगे नगर पंचायत कार्यालय के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया। जिससे शारदा सरोज की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। 
वहीं, साथ में बाइक के पीछे बैठे उमेश भी गंभीर तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के मौजूद लोगों ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उमेश की भी मौत हो गई। जैसे ही हादसे की जानकारी दोनों परिवार को पता चली तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद क्रेन चालक क्रेन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गणेश साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...